फरहत और निदा पहले अपना घर तो देख ले – राफिया शबनम
सबका हक ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन ।सबका हक ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष राफिया शबनम के नेतृत्व में महिलाओं ने डीएम कार्यालय के बाहर एसीएम को ज्ञापन दिया और मांग की, की कुछ नक़ाब पोश महिलाएं नकब की आड़ में झूठे मुकदमे लिखा लोगों को ब्लैक मेल कर रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकाब पहन कर तलाक़ शुदा और हलाला पीड़ित बता कर बैठाया जाता है उनका तलाक़ हलाला से कोई ताल्लुक नहीं वो कुंवारी है या गरीब परिवार से है सबका हक ऑर्गनाइजेशन इसका विरोध करता है बरेली में अमन चैन कायम करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है राफिया शबनम ने कहा फरत नक़वी और निदा खान दोनो तलाक पीड़िता है पहले अपना घर तो देख ले फिर दुसरो को इंसाफ दिलबाये.