सुन्नी बरेलवी मरकज़ दरगाह आला हजरत से गुस्ताखे रसूल नरसिंहानंद और कुरान की बेहुर्मती करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ़ काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी का एहतिजाज (प्रदर्शन) ।
सभी इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के पत्रकार/छायाकार बंधुओं को अवगत कराना है कि कल
दिनांक- 09-अप्रैल-2021
समय- दोपहर 02:00 बजे (बाद नमाज़-ए-जुम्मा)
स्थान- दरगाह आला हजरत से चल कर इस्लामिया ग्राउंड में इकठ्ठा होकर फिर कलेकटेट्र तक जुलूस निकाला जाएगा। और श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बरेली के माध्य्म से माननीय राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।
आप सादर आमंत्रित हैं कृपया समय पर पहुँच कर सहयोग प्रदान करें ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !