क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान ने फ़रमान मिया को बनाया जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का राष्ट्रीय महासचिव ।

प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
19-05-2021

आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी की कायमकर्दा 103 साल पुरानी जमात, जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) को बनाया गया है। दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान व जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ क़ादरी (असजद मियां) ने फरमान मियां द्वारा की जा रही मज़हबी व मसलकी खिदमात को देखते हुए जमात का राष्ट्रीय महासचिव के पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। जमात की नियमावली में मौजूद सभी अधिकार बहाल करते हुए ज़िम्मेदारी सौपी। उन्हें नियुक्ति पत्र के साथ हिदायत देते हुए कहा कि वह हमेशा शरीयत के दायरे में रहकर सुन्नियत व सुन्नियों की फ़लाह-बहबूद के लिए काम करते रहेगें। फरमान मिया क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद के अलावा सामाजिक व धार्मिक संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक भी है।

जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने मुबारकबाद देते हुए अपने छोटे भाई फरमान मियां से उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो मसलक-ए-आला हज़रत व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के फ़रोग के लिए बेहतर काम करेगें। इसके अलावा बरेली साहित देश भर की सभी जमात रज़ा की शाखाओ के सदर व नायब सदर समेत जमात रज़ा हैड ऑफ़िस के सदर मौलाना सय्यद अज़ीमुद्दीन अज़हरी, पी॰आर॰ओ मोइन खान, जमात रज़ा के आईटी सेल अब्दुल्लाह रज़ा, मोइन अख्तर, जमात के प्रवक्ता समरान खान, जमात कोर कमेटी के सदस्य हाफ़िज़ इकराम रज़ा खाँ, डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, मोहम्मद कलीमुद्दीन अलावा बख्तियार खाँ, मौलाना शम्स रज़ा, मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी, मुफ्ती अफज़ाल रज़वी, कारी काज़िम आदि ने फरमान मिया को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर मुबारकबाद दी ।।

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: