अजगर ने जकड़ ली शख़्स की गर्दन, जान बचानी पड़ गई भारी,
केरल (Kerala) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.
यहां एक शख़्स ने जब अजगर (Python) को पकड़ा तो उसने सोचा भी नहीं था कि उसकी जान आफत में पड़ जाएगी. समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है, जो केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि अजगर ने शख़्स के गले को बुरी तरह जकड़ रखा है और शख़्स अपनी जान बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है. बाद में स्थानीय लोग काफी मशक्कत के बाद शख़्स के गले से अजगर को निकालने में सफल होते हैं और उसको एक बोरी में रख देते हैं. वीडियो में शख़्स के आसपास कुछ महिलाएं और अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं, जो इस वाकये से सहमे दिख रहे हैं.