पीडब्लूडी के जेई अधिशासी अभियन्ता से मिले, प्रधान और जेई के बीच विवाद और गहराया !
नवाबगंज के लमखेदा गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने जे ई राकेश कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
राकेश कुमार का आरोप है कि विधायक केसर सिंह ने उसको लाठी डंडों से पिटवाया और गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे।इस बात से गुस्साय् जे ई ने अधिशासी अभियन्ता राजवीर सिंह से मुलाकात की और जान की सुरक्षा की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है !