पूर्व महापौर से खतरा, उमेश गौतम को नहीं मिली जेड श्रेणी सुरक्षा
महापौर उमेश गौतम को बराबर जान से मारने की धमकी मिल रही, बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है. धमकी देने बाले को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. धमकियो को लेकर महापौर उमेश गौतम ने जेड सुरक्षा की सरकार से मांग की उमेश गौतम ने बताया पूर्व से मुझे खतरा है. जब उस समय मुझे धमकी मिली थी. मैंने पूर्व महापौर पर मुकदमा भी लिखबाया था. सरकार को लिख कर दे चुका हूं मेरी जान और मेरे परिवार की जान को खतरा है फिर भी सत्ता में बैठे लोगो की बजह से मुझे जेड सुरक्षा नहीं मिल पा रही है|