पर्स ,मोबाइल चोरी , वाहन लूट की कराए ई-एफ.आई.आर एप्स पर !
अज्ञात लोगों के खिलाफ ई-एफ आई आर दर्ज कराए एप्स द्वारा ! एसएसपी ऑफिस काउंटर पर उपस्थित महिला सिपाही पीड़ितों को कर रही जागरूक…
उनकी ई एफआईआर दर्ज कर रही है एव उनको समझा भी रही है कि वह कैसे अपने एंड्रॉयड मोबाइल से up cop app डॉनलोड कर के खुद भी अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सकते है…वाहन चोरी, वाहन लूट, सामान्य चोरी, नकबजनी, साइबर अपराध, पर्स.. बैग मोबाइल चोरी, चेन छीनना, नाबालिग बच्चो की गुमशुदगी,आदि इन अपराधों में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मोबाइल से FIR पंजीकृत करा सकते है !