अब प्रधान डाकघर में ही मिलेगा शुद्ध गंगा जल, एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब एवं एलईडी पंखे : शैलेश

समस्तीपुर:- जिले के प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जारी डाक जागरूकता अभियान के तहत भारतीय डाक आपकी सेवा में कार्यक्रम का आयोजन मुसरीघरारी समस्तीपुर में हुआ। कार्यक्रम के संचालक तथा डाक विभाग के जनसम्पर्क निरीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने पारंपरिक डाक-सेवा के साथ -साथ नई-नई सेवाएँ आम जनों को उपलब्ध करा रहा है।

इन्हीं सेवाओं की कड़ी में रोजमर्रा की घरेलू उपयोग की सामग्रियों की बिक्री डाकघरों के माध्यम से की जा रही है। जिनमें देश के तमाम प्रधान डाकघरों के साथ-साथ अन्य चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब तथा एलईडी पंखे की बिक्री की जा रही है।

एलईडी बल्ब की कीमत 70 रु०, एलईडी ट्यूब 220 रु० तथा एलईडी पंखें 1200 रु० है। वहीँ श्री सिंह ने बताया कि कोई भी ब्यक्ति अपने आधार कार्ड या किसी भी अन्य फ़ोटो पहचान पत्र की छाया प्रति पर अपना मोबाईल न० तथा हस्ताक्षर करके एक बार मे अधिकतम 10 (दस) बल्ब डाकघरों के काउंटर से खरीद सकता है, जिसकी वैधता की अवधि 3 (तीन) वर्षों की होगी, इन तीन वर्षों में बल्ब में तकनीकी खराबी आ जाने की स्थिति में खरीद के समय ग्राहक द्वारा प्रस्तुत किये गए पहचान पत्र तथा प्राप्ति रसीद के आधार पर ही बल्ब बदले जा सकते हैं।

जनसम्पर्क निरीक्षक श्री शैलेश ने कहा कि इतना ही नहीं अब तो गंगोत्री और ऋषिकेश के शुद्ध गंगा जल के 200 एमएल एवं 500 एमएल के पैक डब्बे डाकघरों से खरीदे जा सकते है। गंगोत्री के गंगा जल के 200 एमएल की कीमत मात्र 25रु०, 500 एमएल की 35 रु० है। वहीँ ऋषिकेश के गंगा जल के 200 एमएल की कीमत मात्र 15 रु० एवं 500 एमएल की कीमत मात्र 22 रु० है। कार्यक्रम के अंत मे जनसम्पर्क निरीक्षक श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से डाकघरों के माध्यम से दी जाने वाली पारंपरिक सेवाओं के साथ-साथ उपलब्ध नई सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: