मण्डी गेट से पहले आवक, पहलेे पावक की थीम पर जारी टोकन के आधार पर धान की खरीद:-डीएम
उन्होने कहा कि धान खरीद में निष्पक्षता बनाये रखने तथा जाम की स्थिति सही रखने के लिए गेट पर ही लाईन से ट्राली आदि वाहन से मण्डी में धान लाने वाले हर छोटे-बड़े किसान को टोकन दिलाये जाने की व्यवस्था करायें और किसानों को गेट पर टोकन उपलब्ध कराने के लिए 8-8 घंटे के अन्तराल पर कर्मचारियों की ड्युटी जिम्मेदारी तय करते हुए लगाये तथा समय-समय मण्डी में गेट पर किसानों को दिये जा रहे धान खरीद टोकन की समीक्षा भी करें और मण्डी के अन्दर संचालित सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर मण्डी गेट से टोकन मिलने वाले किसानों के धान की खरीद करायें।
बैठक में उपजिलाधिकारियों द्वारा मण्डियों में खरीदे गये धान की उठान न होने के कारण धान खरीद प्रभावित होने की भारी समस्या की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा डिप्टी आरएमओ अनुराग पाण्डेय से कहा कि वर्तमान में धान खरीद प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है इसलिए तत्काल प्रभाव से राइस मिलर्स से अनुबन्ध एवं धान उठान के लिए ट्रकों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे और सभी मण्डियों के सरकारी धान केन्द्र पर लगे धान का उठान 18 अक्टूबर की सायं तक सुनिश्चित करें अन्यथा इस लापरवाही के लिए सभी संबंधित के खिलाफ एफआईआर एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने में जनपद में संचालित धान खरीद क्रय एजेसिंयों के अधिकारियों से को निर्देश दिये अपने सभी संचालित धान क्रय केन्द्रों पर मानक के अनुसार इलेक्ट्रानिक कांटा, छन्नी के बोरा आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनायें रखे साथ ही अपने केन्द्र प्रभारियों को अवगत करा दें कि धान क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों को मण्डी गेट से पहले आवक, पहलेे पावक की थीम पर जारी टोकन के आधार पर धान की खरीद प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार करना सुनिश्चित करें और क्रय किये धान का भुगतान नियमानुसार ऑनलाइन किसान के खातों में करायें। उन्होने कहा अधिकारी धान खरीद केन्द्रों के निरीक्षण में बिचैलिया/भ्रष्टाचार करने लोगों के मिलने पर तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क कर उनके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, डिप्टी आरएमओ, एआर कोआपरेटिव सहित पीसीएफ, पीसीयू, एसएफसी अधिकारी तथा मण्डी सचिवों से कहा कि सरकार की प्राथमिकता एवं किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करें और धान खरीद में लगे संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार एवं समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान की खरीद करायें। बैठक अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अधिकारियों से का कि धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही न करें और धान खरीद बढ़ाने के साथ आख्या भी प्रतिदिन उपलब्ध करायें। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !