पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में महा हड़ताल लगातार जारी है !
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में महा हड़ताल लगातार जारी है। ये हड़ताल फ़िलहाल 6 से 12 फ़रवरी तक चलेगी। जिस पर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने कुछ यह कहा।
पवन सिंह पुरानी पेंशन बहाली के लिए 2005 से पूरे प्रदेश की पेंशन बंद है और आज की तारीख के शिक्षक और कर्मचारी और अधिकारी 25 लाख लोग 6 तारीख से 12 तारीख तक हड़ताल पर है। सरकार की मंशा ही नहीं है देने की । वो अपनी झोली तो भरना चाहते है क्युकी कोई भी अगर विधायक है वो एक दिन वोट लेता है और पेंशन के लिए ऑथराइज हो जाता है । हम लोग 30,35 साल की सेवा करते है हमारे बुढ़ापे का सहारा है पेंशन उसको भी सरकार छीनना चाहती है इस वजह से हम लोग हड़ताल पर है । हरकृष्ण तिवारी और डॉक्टर दिनेश शर्मा के नतृत्व में लड़ाई लड़ रहे है । आज उद्यान सहित सभी विभागों में पूर्ण रूप से तालाबंदी है । सारा कर्मचारी सड़क पर है। सरकार सिर्फ आश्वाशन देती है । इसमें ब्यूरोक्रेसी का बहुत बड़ा हाथ है।मुख्यमंत्री तक सही बाते नहीं पहुंचाई जा रही है । 2 माह पहले कमेटी बनी थी वो भी विफल रही। ये सिर्फ जुमले की सरकार है यह की भी और केंद्र में भी । लोक सभा के इलेक्शन का पूर्ण बहिष्कार करेंगे और इनके खिलाफ वोट करेंगे !