पंजाबी महासभा ने खेली बरसाने की मंडली के साथ फूलो की होली !
पंजाबी माहसभा ने महिला इकाई के तत्वाधान में होटल गाला ग्लैक्सी राजेन्द्र नगर में बरसाने ने होली का आयोजन किया !
कार्यक्रम में व्रन्दावन से आई मंडली के द्वारा फूलो की होली का कार्यक्रम किया गया ! कार्यक्रम में पंजाबी महासभा की महिलाओ ने भाग लिया ! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन रही ! पंजाबी महासभा की अध्यक्ष सुमन साहनी आदि मौजूद रही !