पंजाबी महासभा ने बांके बिहारी मंदिर में किया विधवा पेंशन का कार्यक्रम !
पंजाबी महासभा द्वारा बांके बिहारी मंदिर में विधवा पेंशन योजना और राशन बांटने का कार्यक्रम किया ! इसमें लगभग 98 विधवा महिलाओं को पेंशन और राशन बाटा गया और इसी कड़ी में वीर सपूत राजकुमार कपूर को श्रद्धांजलि दी गई और ₹500000 की मदद की घोषणा की गई !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि मैं परिवार के लिए बहुत कुछ कर लूंगा परिवार की एक महिला को वह जब चाहे सरकारी नौकरी दूंगा इस मौके पर दुष्यंत कोहली संजय आनंद अमित अरोड़ा हरीश अरोड़ा जगदीश भाटिया उपस्थित रहे