पंजाबी महासभा की ओर से ‘लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम !
आज पंजाबी महासभा की ओर से ‘लोहड़ी की शाम बेटियों के नाम’ एक रंगा रंग और परिवारिक कार्यक्रम कर्मचारी नगर स्थित क्लब-7 में आयोजित किया गया,जिसमें पंजाबी समुदाय ने लोहड़ी का आगाज बड़े धूम-धड़ाके से किया,जिसकी चर्चा पूरे शहर में रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर डा.उमेश गौतम जी, अति विशिष्ट अतिथि रमनदीप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश सेठी एवं पूरी टीम द्वारा दीप प्रज्जंवलित करके किया गया।कार्यक्रम में बांम्बे की पांप सिंगर सोनिया शर्मा ने जब पंजाबी गीतो का सुर छेड़ा तो पब्लिक झूम उठी। उनके पंजाबी गीतो की समाज ने बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम में कालज मल्होत्रा ने संचालन कर श्रोताओं को बांधे रखा और समय-समय पर पंजाबी व्यंग्यों से पब्लिक को बहुत हंसाया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने पंजाबी महासभा के गीत पर सुन्दर नृत्य कर दर्शको का मन मोह लिया। महिला इकई एवं महिला युवा इकाई ने पंजाबी लोक-गीत पर नृत्य कर अपनी संस्कृति को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर डा. ं उमेश गौतम ने कहा कि ‘आज पंजाबी समाज देश की प्रगति में अपना योगदान तन-मन-धन से देता है, मैं दिल से पंजाबी समाज का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि रमनदीप सिंह ने कहा कि ‘आज हम ऐसे कार्यक्रम कर समाज को जोड़ने के लिए पंजाबी महासभा के इस कार्य की सराहना करते है और आशा करते है कि पंजाबी महासभा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए ऐसे कार्य करती रहेगी। विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश सेठी ने युवाओं से आव्हान किया कि कुरीतियों को छोड़ समाज हित के लिए और देश हित के लिए आगे आयें,क्योकि वो ही कल का भविष्य है। आज हमारी आने वाली पीढ़ी अपने रीति-रिवाजों को समझे और उसे बचाने का संकल्प ले। कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष संजय आनन्द ने कहा कि‘हम समय-समय पर समाज हित में प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम करते है,जिससे हमारी संस्कृति जिन्दा रहे और ‘सेवा की बात हमारे साथ के नारे के साथ हम हर पल समाज के लिए प्रतिबद्ध है और समाज सेवा करना ही हमारा संकल्प है। महामंत्री देवराज चंडोक ने सब का आभार व्यक्त करते हुये सफल कार्यक्रम की बधाई दी। कोषाध्यक्ष हरीश अरोरा ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रायोजक डा.महेन्द्र सिंह बासु एवं सह संयोजक डां.पुनीत सोंधी का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में इस साल जन्मी बच्चियों के माता-पिता श्रुति मेहता, आस्था चड्डा, सुचिका साहनी, जूही अरोरा, जूही आहूजा, अर्चना कौर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संजीव सोड़ी, राम औतार आहूजा, अमित अरोड़ा,मनोज सेठी, सुशील कुमार अरोरा, पंकज सूरी, भूपेन्द्र सिंह भूपी, राजीव सचदेवा, जसपाल सिंह दुआ, तजेन्द्र सिंह, मोहित सब्बरवाल, मनमोहन सूरी, विपिन कोहली, का समाज के प्रति विशेष योगदान के लिए शाल, मोमेंटो एवं हार मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महिला इकाई की अध्यक्ष सुमन साहनी, दर्शनलाल भाटिया, जुगल किशोर, रंजीत सिंह काका, संजीव साहनी, युवा अध्यक्ष प्रिंस सोधी, रोहित सब्बरवाल, शिव मक्कड़, संजीव आनन्द, कमल अरोरा, हरीश विग, अश्विनी ओबराय, महिला युवा अध्यक्ष नेहा साहनी, आरती पुरी, नीतू सेठी, तिलकराज डुसेजा, संजीव गुलाटी, सिम्मी आनन्द, जया खुराना, बलविन्दर कौर आदि लोगो का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मनीषा आहूजा एवं संजीव साहनी ने किया। अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार विरित किए गये।