पंजाब स्टेट वॉर हीरोज मेमोरियल एन्ड म्यूजियम, अमृतसर
पंजाब स्टेट वॉर हीरोज मेमोरियल एन्ड म्यूजियम, अमृतसर
सभी को देखने एवम देश का गौरवशाली इतिहास के अलावा पाकिस्तान को हराने वाले देश के वीर योद्धाओं
के शौर्य को बहुत ही सुन्दर तरीके से 8 गैलरी (जिसमे हर गैलरी में दोमंजिला बड़े हाल) प्रदर्शित किया गया है
जो जीवंत ही महसूस होता है। बाहर 45 मीटर ऊंची एवम 56 टन बजनी तलबार, जिसे पदम भूषण प्राप्त मूर्तिकार श्री सुतार ने बनाया है प्रदर्शित है।
पाकिस्तान से युद्ध मे जीते टैंक भी प्रदर्शित हैं ।।
निर्भय सक्सेना, अमृतसर से