Punjab News-महिला डॉक्टर ने किसानो के इलाज के लिये सड़क पर लगाया ओपन क्लिनिक !
एक ऐसी बेटी जिसने अपने पेशे को साइड पर रखकर सबसे पहले किसान की बेटी होने का फ़र्ज़ निभाया !
जिस किसान ने बेटी को डॉक्टर बनाया,अन्नदाता ने दिन रात मेहनत कर बेटी को इस क़ाबिल बनाया वो बेटी मज़बूरी के समय कैसे किसानो का साथ देने से चूक सकती है !
जी हां एक तरफ जहाँ किसान लम्बे समय से हक़ की लड़ाई लड़ने के लिये सडको पर डटे हुए हैं तो वही किसानो के ज़ख्मो पर मरहम लगते हुए महिला डॉक्टर ने सड़क पर ही क्लिनिक खोल दिया है !
जींद में अपना क्लिनिक चला रही महिला डॉक्टर गुरशरण कौर ने जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर किसानो के लिए एक ओपन क्लिनिक शुरू कर दिया है जहाँ पर वो किसानो का मुफ्त इलाज कर रही हैं !
उनका कहना है कि किसान दिल्ली जाते समय शहर में नहीं जा सकते इसीलिये उन्होंने हाईवे पर ही इलाज करने का फैसला किया है !
उन्होनें कहा की अगर किसान और डॉक्टर में से किसी को चुनना पड़े तो किसान पहले नंबर पर होंगे !
उनका बीटा भी की पढ़ाई कर रहा है और उन्होंने उसे भी यही सिखाया है कि किसान पहले पेशा बाद में !
उन्होंने कहा की आंदोलन जारी रहने तक किसानो का मुफ्त इलाज जारी रहेगा !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !