पुनीश की बंदगी कालरा को मिला बॉलीवुड से ऑफर, मिली बड़े ब्रैंड की फिल्म
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से मशहूर होने वाली बंदगी कालरा बाहर निकलने के बाद किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। बंदगी दिखने में खूबसूरत हैं, बंदगी हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. वो एक सॉफ्टवेयर इजीनियर हैं. कॉलेज से उनकी प्लेसमेंट मुंबई हुई थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.
अब खबर आई है कि वो जल्द ही एक फिल्म में काम करती नजर आएंगी। इससे पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी और अर्शी खान को भी फिल्म ऑफर हो चुकी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बंदगी को एक बड़े बैनर की फिल्म ऑफर हुई है। उन्हें एक A लिस्टर एक्टर के साथ फिल्म मिली है. फिल्म में वो रेडियो जॉकी के रोल में नजर आएंगी. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है. और बंदगी की ओर से अभी इस सवाल पर फिलहाल कोई ऑफिशल कॉमेंट नहीं किया गया है।