पुलवामा जैसे हमले दोबारा न हो, इसके लिये आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा !
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि’हुर्रियत गैंग’ की सुरक्षा हटाना सरकार का अच्छा कदम हैं ! इन सभी नेताओं को अब नज़रबन्द करा जाये जो देश का माहौल खराब करते हैं !
नफ़रत और आंतकवाद को जड़ से मिटाना होगा,साथ ही ये दहशतगर्द हमारे मुल्क़ में किसके सहयोग से आते हैं और आरडीएक्स कैसे आती हैं इसका भी पता लगाना होगा ताकि पुलवामा जैसे हमले हमारे भारत मे दोबारा न हो सके। इंसानों का खून बहाने का हक़ किसी को नहीं,पुलवामा हमले ने पूरे देश को ग़मगीन किया हैं इस हमले की जितनी निंदा की जाये कम हैं, सरकार को दहशतगर्दी के खिलाफ कठोरतापूर्वक अभियान चलाकर उनको सबक सिखाना चाहिए ताकि हमारे देश की तरफ पाकिस्तान की नापाक नज़रे दोबारा हिम्मत न कर सके,जनसेवा टीम ने भारत सरकार से मृतक सेनिको के परिजनों को एक एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि दिये जाने और घायलों को पच्चीस पच्चीस लाख रुपये सहायता दिये जाने की माँग की,हमारे देश के फौजियों का हर स्तर पर सहयोग होना चाहिये। जनसेवा टीम और बरेली हज सेवा समिति ने ग़ांधी पार्क में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से इसराफिल खान राशमी,नेहाल खान,डॉ सीताराम राजपूत, अजय गाबा,मोहसिन इरशाद, हाजी यासीन क़ुरैशी,अहमद उल्लाह वारसी,दिलीप सिंह,सुधीर राजपूत,आशु बेग,रीना खान,राफिया शबनम,गुलफाम अंसारी,नजमुल एसआई खान,चंगेज़ खान,हाजी उवैस खान,हाजी अज़मी शक़ील,आसिम,हनीफ़ खान,दानिश खान,परवेज़ नुरी,गुलज़ार खान,शारिक बशीरी आदि सहित बड़ी तादात में लोग शामिल रहे।