पुलवामा हमले को लेकर दहशतगर्दी के खत्मे को दुआ !
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिविल लाइन स्थित मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियां पर दहशतगर्दी पर अफसोस जताते हुए आतंकवाद के खत्मे के लिये ख़ुसूसी दुआ की गई ! जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि इंसानों का खून बहाने का हक़ किसी को नहीं,पुलवामा हमले ने पूरे देश को ग़मगीन किया हैं इस हमले की जितनी निंदा की जाये कम हैं,
सरकार को दहशतगर्दी के खिलाफ कठोरतापूर्वक अभियान चलाकर उनको सबक सिखाना चाहिए ताकि हमारे देश की तरफ पाकिस्तान की नापाक नज़रे दोबारा हिम्मत न कर सके,जनसेवा टीम ने भारत सरकार से मृतक सेनिको के परिजनों को एक एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि दिये जाने और घायलों को पच्चीस पच्चीस लाख रुपये सहायता दिये जाने की माँग की,हमारे देश के फौजियों का हर स्तर पर सहयोग होना चाहिये,वो हम सबकी रक्षा के लिये अपनी जाने कुर्बान करने में पीछे नहीं हटते, दुआ करने वालो में हाजी यासीन क़ुरैशी,सूफ़ी वसीम मियां साबरी,सूफी शाने अली कमाल मियां नासरी,मोहसिन इरशाद,हाजी साकिब रज़ा खाँ,अहमद उल्लाह वारसी,रिज़वान साबरी,नन्ना मियां,हनीफ़ साबरी,शाहिद रज़ा नुरी,शारिक बशीरी,हाजी अब्दुल लतीफ़ क़ुरैशी,परवेज नुरी,नेहाल खान,हाजी उवैस खान,फ़हीम साबरी,दिलशाद कल्लू,मोहम्मद साबिर,फ़िरोज़ खान,नईम साबरी आदि सहित बड़ी संख्या में नमाज़ी मौजूद रहे।