यातायात अव्यवस्थाओं की वजह से जनता परेशान
बड़ा बाजार चौक बाजार डिस्टिक अस्पताल रोड कोहरापीर रोड से सैकड़ों की तादाद में ई रिक्शा की वजह से राहगीरों का आना जाना मुश्किल आज व्यापारी सेवा संघ ने अपनी टीम से सर्वे कराया कोतवाली के पास नो एंट्री होने के बावजूद पुलिसकर्मी नहीं रोक रहे हैं ई रिक्शा फोर व्हीलर
जिसकी वजह से बाजार में हो रही है जनता दिक्कत और कोहरापीर चौकी के सामने बैरियर लगाए होने के बावजूद बड़े वाहन बाजार में आ रहे हैं आज व्यापारियों ने बैठक की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल ने कहा ऐसी नो एंट्री का कोई फायदा नहीं व्यापारियों की दुकानों के बाहर ई-रिक्शा की बड़ी तादाद में लाइन से खड़ी होती है मना करने पर ई रिक्शा चालक इकट्ठे होकर झगड़ा करते हैं व्यापारी सेवा संघ ने पुलिस अधीक्षक यातायात को ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए शिकायत की थी पुलिस अधीक्षक नगर यातायात ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था 2 दिन में बदलाव आएगा उन्होंने व्यापारियों को झूठा आश्वासन दिया हम अधिकारियों से जनहित में मांग करते हैं की पुलिसकर्मियों की संख्या और बढ़ाई जाए और जनता को राहत दिलाई जाए बैठक में समाजसेवी नदीम शमसी राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल दीपक अग्रवाल मोहित अग्रवाल दलजीत सिंह अमित खनेजा गगन पावा मुजाहिद इस्लाम आदि
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !