मंदिर तोड़ने को लेकर जनता में आक्रोश , पुलिस ने किया लाठी चार्ज
आज दिनांक 7 जनवरी को बरेली विकास प्राधिकरण ने चंद्रपुर बिचपुरी गांव में स्थित मजार शरीफ को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ने का कार्य किया जिससे आसपास के गांव के लोग आक्रोशित हो गये,
सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर यह देख कर हैरत हुई कि गांव वालों को बिना विश्वास में लिए अतिक्रमण के नाम पर मजार को तोड़ा गया,और पास ही स्थिति मन्दिर के गेट को भी तोड़ा गया,जिससे गाँव के लोग आक्रोशित थे ,सड़क पर थे, पर वहां पुलिस के अलावा कोई प्रशासनिक अधिकारी नही था, जनता को संबोधित करते हुए प्रशासन की इस जनविरोधी नीति के विरुद्ध सपा महानगर उपाध्यक्ष,एवं पैगाम ए इमाम हुसैन संस्था के संगरक्षक हैदर अली ने घटनास्थल पर धरने की घोषणा कर धरना प्रारंभ कर दिया,उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए हैदर अली ने कहा कि जनता की भावना से खिलवाड़ करना भाजपा सरकार की आदत बन गई है,जनता इस अन्याय का जवाब आने वाले चुनाव में भाजपा को ज़रूर देगी,धरने की सूचना पर एस डी एम सदर पहुँचे उन्होंने कागज़ात दिखाए, और बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री जोगेंद्र सिंह ने सपा उपाध्यक्ष हैदर अली को वार्ता के लिये b d a बुलाया,शिष्टमंडल बी डी ए कार्यलय में हैदर अली,हकीम आहिद हुसैन,मुश्ताक, हसनैन से 40 मिनट की वार्ता में तय हुआ कि अब मामल दरगाह ए आला हज़रत के उलेमा और बरेली प्रशासन निबटायेगा,जो फैसला दरगाह का होगा वो हम सब मानेंगे, तब तक घटनास्थल पर यथास्थिति बनी रहेगी।आज के आंदोलन में मुख्यरूप से हैदर अली,महानगर उपाध्यक्ष सपा, और इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के संरक्षक सैयद हैदर अली व अध्यक्ष हकीम आहिद हुसैन, नवी रजा खां, सलीम अब्बासी, मुस्ताक़ मंसूरी , मो हसनैन, फिरासत मंसूरी आदि रहे।भवदीय हैदर अली
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !