वन्य प्राणी सप्ताह पर चल रहा है जन-जागरूकता अभियान
जल, जंगल और जमीन बचाने में सहयोगी बने:विक्रम जीत
सुलतानपुर वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से आम शहरी व ग्रामीणों को वन्यजीव की सुरक्षा, संरक्षण और उनके साथ व्यवहार कैसा होना चाहिए, इसपर गोष्ठियों के माध्यम से विस्तार से बताया गया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी विक्रम जीत ने जंगल के कटान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि जब वन्यजीवों के निवास स्थान को नष्ट किया जाएगा, तो वन्यजीव ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आएगे,जिससे खतरा बढ़ेगा। उन्होने कहाकि हर व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए। जल, जमीन और जंगल बचाने में सहयोगी बने, इनके रहने से जीवन है, वन दरोगा बृजेश कुमार यादव ने पक्षियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल टाॅवर से निकलने वाला रेडिएशन पक्षियों के लिए बहुत घातक हो रहा है। उन्होने कहाकि पहले समूहों में सैकड़ों पक्षियों को उड़ता हुआ देखा जाता था, परंतु आज टाॅवर से निकलने वाला रेडिएशन के कारण पक्षियां अपना बसेरा तक नही पहचान पाती, क्षेत्रीय वनाधिकारी विक्रम जीत ने लोगों से अपील करते हुए कहाकि वन्यजीवों के लिए जंगलों का रहना आवश्यक है, हमारी लाइफ लाइन ही, जल, जंगल और जमीन से है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !