Pubg Game को इंडिया में बंद कर दिया गया है
जून के आखिरी सप्ताह से भारत सरकार की ओर से चाइनीज और विदेशी ऐप्स को बैन करने का सिलसिला जारी है और इस बार PUBG Mobile पर भी गाज गिरी है।
पॉप्युलर मल्टीप्लेयर गेम समेत सरकार ने कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया गया है।
सरकार की ओर से कहा गया है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकते थे।
आज से पब्जी गेम को इंडिया में बंद कर दिया गया है इंडिया का मैंने बहुत बड़ा फैसला लिया हुआ है
और पब्जी गेम के साथ में 118 और भी एप्लीकेशन उसको इंडियन गवर्नमेंट में आज बंद कर दिया है पब्जी लेवल पब्जी गेम को प्ले स्टोर एप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर।