पी. टी.ओ प्रवर्तन दल ने बिशप कोनराड स्कूल में बसो की चेकिंग की।
शासन के निर्देशानुसार बरेली ज़िले के सम्भागिए परिवहन अधिकारी द्वारा बरेली ज़िले के सभी स्कूल की चेकिंग जा रही है। शुक्रवार को पी.टी.ओ प्रवर्तन दल ने दोहना स्तिथ बिशप कोनराड स्कूल में बसो की चेकिंग की ।
चेकिंग के दौरान स्कूल बसो में कोई भी ख़ामी नहीं दिखी। पी.टी.ओ प्रवर्तन दल ने स्कूल की सारी बसो का निरक्षण किया और जो छोटी मोटी कमी थी,सख्ती से निर्देश दिए की वो सब ठीक की जाए। आये दिन स्कूल बसे हादसों का शिकार होती है, जिससे उसमें बैठे बच्चों की जान का भी ख़तरा होता है। पी.टी.ओ प्रवर्तन दल ने बताया कि ये चेकिंग बरेली ज़िले के सारे स्कूल में होगी। जहाँ पर जो भी कमी होगी उसको सुधारा जाएगा।