Prostitution-Breaking: बंधक बनाने के बाद कर ली शादी वेश्यावृत्ति में उतारना चाहता है पति
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना भोजीपुरा के ग्राम फरीदापुर जागीर निवासी महिला ने एसएससी से शिकायत की है की उसके पिता की मृत्यु 20 वर्ष पहले हो चुकी है
उसके परिवार में दो भाई और एक माता जी हैं 2016 में शिशुपाल निवासी देवरिया का उसके घर आना जाना शुरू हुआ और वह बद नियति से उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया जहां उसके साथ उसने गलत काम किया उसके बाद वह उसको उत्तरांचल ले गया और काम दिलाने का लालच दिया फिर उसने बताया कि सिर के बालों से बंधक बनाया साले जीजा विरेंद्र और उसकी बहन विनीता एक कमरे में उसने उसको बंद कर दिया काफी लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने के बाद जो उसने विवाह के लिए कहा तो मना के दी महिला ने पुलिस कार्रवाई की बात की तो शिशुपाल शादी को तैयार हो गया शादी कर ली और उसके साथ वह दो लाख की डिमांड करने लगा इसके ना देने पर वह अक्सर उसको मारपीट करता था यह सिलसिला कई सालों तक चलता रहा उसने अपने उधार मांग के जैसे तैसे ₹20000 कभी ₹30000 नकद शिशुपाल को दिए लेकिन का लालच कम नहीं हुआ वह उसको मानसिक व शारीरिक यातनाएं देने लगा उसकी शादी में उसकी माता ने कर्ज लेकर मोटरसाइकिल सोने के गहने बेड टेबल सिंगार आदि सब कुछ दिया था लेकिन उस शिशुपाल की पैसे की लालच कम नहीं हुई और वह उसको यातनाएं देने लगा पति कहता है तुझसे वेश्यावृत्ति कराऊंगा और बाहर से लड़कियों को लाता है घर मे मेरे सामने गलत काम करता है । 27 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक देवरिया को भी उस मिथिलेश ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस बजाए कार्यवाही करने का उल्टा समझौते का दबाव बना रही है और उसका साथ दे रही है उसने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है