लखनऊ ललित कला अकादमी में स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम*
ललित कला अकादेमी द्वारा स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें रामकृष्ण मिशन के स्वामी नित्यादीपानन्द जी मुख्य अतिथि थे और अकादेमी के अध्यक्ष डॉ. उत्तम पाचारणे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए किस तरह उन्होंने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के जीवन को किसी न किसी रूप में छुआ है और मानवता को तकलीफ देने वाले दोषों को समाप्त करने का प्रयास किया। उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है। मुख्य अतिथि स्वामी नित्यादीपानन्द ने स्वामी विवेकानन्द की जीवन यात्रा के बारे में आरम्भ से अन्त तक बताते हुए कहा कि वो एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे, उनमें अद्भुत साहस और शक्ति थी। अपने देश और अपने समाज के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। कार्यक्रम के दौरान अकादेमी के स्टाफ-सदस्यों ने भी स्वामी विवेकानन्द के जीवन व आदर्शों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अन्त में उपसचिव (प्रशासन व लेखा) श्री अनुज भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !