उत्तर प्रदेश में एनसीडी की रोकथाम और नियंत्रण पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बढ़ती आबादी और बिगड़ी बिगड़ी हुई जीवनशैली गैर संचारी रोगों का मुख्य कारण-जय प्रताप सिंह प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज कहा कि बढ़ती हुई
आबादी और बिजली जीवन शैली के गैर संचारी रोगों का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर जनता को चिकित्सा सुविधाएं उनकी सुविधानुसार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रति रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आरंभ किया है ।उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियान से हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने आज लखनऊ में एक होटल में उत्तर प्रदेश में गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की व्यापकता की गंभीरता के मद्देनजर एनएचएम; यूपी सरकार के सहयोग से वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वी ए एच आई) और लाल पैथ लैब फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘आरोग्य’-एमसीडी की रोकथाम और नियंत्रण पर आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ ए बी सिंह, जीएम-, एनसीडी, रोकथाम और नियंत्रण सरकार की पहल और कार्यों के विषय में जानकारी दी।