प्रो जी डी अग्रवाल स्वामी सानन्द के निधन पर ऑल इंडिया मुस्लिम कौंसिल , जनसेवा टीम ने दी श्रदांजलि !
बरेली,गंगा बचाओ आंदोलनकारी प्रो जीडी अग्रवाल स्वामी सानन्द के निधन पर जनसेवियो ने दी श्रद्धाजंलि,ऑल इंडिया मुस्लिम कौंसिल व जनसेवा टीम के तत्वाधान में बरेली के चौकी चौराहा स्थित महात्मा गाँधी जी प्रतिमा पर शोकसभा का आयोजन किया गया !
केंडिल जलाकर स्वामी सानन्द को श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया ! इस मौके पर कौंसिल के महासचिव रिज़वान बरकाती ने कहा कि गंगा सफाई के लिये लम्बी लड़ाई लड़ी परन्तु गंगा बचाओ का ढिंढोरा पीटने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती एक बार भी एक सच्चे आन्दोलनक़ारी को देखने तक नही पहुँचे जो कि शर्म का विषय हैं ,परन्तु पूरा देश स्वामी सानन्द की कुर्बानी को ज़ाया नही जाने देगा,गंगा स्वच्छ होगी तो देश स्वच्छ होगा। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि स्वामी सानन्द की मृत्यु सरकार की बेरुखी का नतीजा हैं पूरी ईमानदारी के साथ स्वामी जी ने गंगा बचाओ आंदोलन चलाया और जल त्याग के उन्होंने गंगा की सफाई के लिये अपने प्राण तक त्याग दिये परन्तु केंद्र सरकार गंगा सफाई के अभियान पर विफल साबित हुई हैं, गंगा बचाओ अभियान पर केवल पैसे कमाओ नारे को ही बुलन्द किया गया जिसके चलते एक सच्चे आंदोलनक़ारी की मृत्यु हो गई, लेकिन सरकार 112 दिन के आंदोलन में कभी भी सुध नही ली कि स्वामी जी को एक बार देख लेते,स्वामी जी को देश हमेशा याद रखेगा। श्रद्धाजंलि देने वालो में पम्मी वारसी,रिज़वान बरकाती,शममु खान,नवेद रज़ा खान,अहमद इकवाल,दानिश,सय्यद शोएब ,जितेंद्र,सीताराम राजपूत आदि सहित समाजसेवी मौजूद रहे।