15 अप्रैल से शुरू होगी दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन लेने की प्रक्रिया

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए संभावित दाखिला कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर, एम.फिल और पीएचडी में दाखिले के लिए 15 अप्रैल से सात मई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। सात मई तक इच्छुक छात्र डीयू में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है। इसके बाद 20 मई को ईसीए और स्पोट्र्स ट्रायल के नम्बर और विषय चढ़ाने के लिए दोबारा से दाखिला पोर्टल खोला जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी जानकरी के अनुसार इस बार दाखिला प्रक्रिया को और मजबूत करने और सरल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से सम्पर्क किया जा रहा है। डीयू सीबीएसई से उसका डाटा बेस इस्तेमाल करने के लिए सम्पर्क कर रहा है। जिससे छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डीयू वैरीफाई कर सके। इसके साथ ही कॉलेजों को दाखिले के सम्बंध में निर्देश दिए गए है कि वह अपने यहां बनाई जाने वाली शिकायत समितियों (ग्रीवांस कमेटीस) में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और नॉर्थ ईस्ट के प्रतिनिधियों को उसमें जगह दी जाए। इसके अलावा इसबार एक फैसला और लिया गया है अब तक स्ट्रीम बदलने(विषय बदलने) पर जों पांच प्रतिशत अंक कम किए जाते थे, अब यह पांच प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया गया है।