लखनऊ स्व0 डॉक्टर कल्बे सादिक साहब की याद में किया गया प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम
शिक्षा के लिए जो उनका योगदान था उसको याद करते हुए काले इमामबाड़े में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए रखा गया
कार्यक्रम एक महीना पहले ऑनलाइन कंपटीशन किया गया था जिसमें 250 बच्चों ने भाग लिया उसमें से 35 बच्चों को आज नाम देकर सम्मानित किया गया स्व0 मौलाना कल्बे सादिक साहब के सुपुत्र मौलाना नूरी के साथ दीगर मौलाना भी रहे मौजूद यह कार्यक्रम सल्तनत ए ज़हरा की ओर से हुसैनाबाद स्थित काले इमामबाड़े में रखा गया था
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !