प्रियंका वाड्रा ने लगाई संगम में डुबकी , मौनी अमावस्या के पवित्र पावन दिन पर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल पड़ी हैं,
प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक दिन की प्रयागराज यात्रा पर हैं. प्रियंका ने संगम तट पर मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर गंगा स्नान कर सूर्य को पावन जल अर्पण करके देश की खुशहाली व तरक्की की कामना की।प्रियंका वाड्रा के संगम में डुबकी लगाने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतक्रियाएँ सामने आ रही हैं, ट्विटर पर यूजर ने लिखा, कांग्रेस के राजनीतिक पाखंड से पूरा देश परिचित है..एक अन्य यूजर ने लिखा, जब से मोदीजी आए है तब से एक विदेशी परिवार हिंदु बनने का ढोंग कर रहा है। कभी कलमा कभी राम । हे राम हे राम। एक यूजर ने लिखा, राहुल को जनेऊ पहनवा दिया, प्रियंका को गंगा नहलवा दिया, बार बाला से “जय श्री राम” और बुलवा दो मोदी जी।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !