प्रियंका गाँधी के कांग्रेस की महासचिव बनने पर बड़ी भाजपा की मुसीबत !
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रियंका को महासचिव बना कर न सिर्फ भाजपा की परेशानी बढ़ाई बल्कि सपा-बसपा गठबंधन के सामने भी चुनौती खड़ी कर दी है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पहले की तरह कर्नाटक के प्रभारी की भूमिका निभाते रहेंगे. संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक गहलोत के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद वेणुगोपाल की नियुक्ति की गई है. उत्तर प्रदेश के लिए प्रभारी-महासचिव की भूमिका निभा रहे गुलाम नबी आजाद को अब हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है.
प्रियंका को महासचिव बनाए जाने पर अपने अमेठी दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्होंने एक मिशन के तहत यूपी भेजा है. सपा-बसपा गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें बसपा-सपा गठबंधन से कोई दिक्कत नहीं है. हमें आगे जहां भी जरूरत होगी, हम साथ आने को तैयार हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं. मैं मायावती जी और अखिलेश जी का आदर करता हूं. हम तीनों का लक्ष्य भाजपा को हराने का है.
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट