उत्तर प्रदेश के निजी कॉलेजों में चल रही अपनी मनमानी
उत्तर प्रदेश के निजी कॉलेजों में चल रही अपनी मनमानी
नही है निजी कॉलेजों को किसी भी शासन प्रशासन का डर
नकरोना जैसी वैश्विक महामारी पूरे देश में अपना कहर बरपा रही है। वही
फरुखाबाद के निजी मेडिकल कॉलेज करवा रहा प्रैक्टिकल/वाइवा का एग्जाम
जब के अभी सभी परीक्षाएं चल रही है रद्द
रद्द परीक्षा होने के बाद भी आखिर कैसे करवा रहा फर्रुखाबाद का *मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक हॉस्पिटल बेवर रोड फतेहगढ़ फर्रुखाबाद*
छात्रों को मैसेज और वॉइस मैसेज कर के परीक्षाओं के लिए बुलवाया गया छात्रों को
उत्तर प्रदेश के कई जिलों से व आसपास के कई राज्यों से छात्र एवं छात्राओं को बुलाया गया
छात्रों की संख्या लगभग200 से 400 के आसपास
वहीं कुछ प्रशासनिक अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की ऐसी कोई भी घटना उनके संज्ञान में नही है
जिले के किसी भी प्रशानिक अधिकारियों के पास भी कोई जानकारी नही है
जबकि स्कूल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है फिर भी प्रशासन पूरी तरीके से आंख मूंद कर बैठा हुआ है पुलिस प्रशासन
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ