प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में आई आईटी छात्रों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे. यहां छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश आईआईटी छात्रों से प्रेरणा लेता है और विदेश में भी हमारे छात्र कामयाब हैं.
आज इस अवसर पर सबसे पहले मैं डिग्री पाने वाले देश-विदेश के विद्यार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं. बीते 6 दशकों की निरंतर कोशिशों का ही परिणाम है कि आईआईटी बॉम्बे ने देश के चुनिंदा उत्कृष्ट संस्थानों में अपनी जगह बनाई है.’
शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि दीक्षांत समारोह के बाद पीएम आईआईटी मुंबई में ऊर्जा विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के नए भवन और सेंटर फॉर एन्वॉयरामेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम दिल्ली लौट जाएंगे.पीएम मोदी अक्सर छात्रों को संबोधित करते रहते हैं.
अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी वो कई बार छात्रों को संबोधित कर चुके हैं. इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने आईआईटी गांधीनगर में छात्रों को संबोधित किया था. यहां उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में आईआईटी एक ब्रान्ड बन चुका है और आने वाले वक्त में आईआईटी के कैंपसों पर चर्चा होगी.साथ ही उन्होंने देश की यूनिवर्सिटीज में शिक्षा की हालत पर चिंता जताते हुए कहा था
कि दुनिया की 100 टॉप यूनिवर्सिटी में भारत की कोई यूनिवर्सिटी का नाम शामिल नहीं होता है, यह कलंक मिटना चाहिए.पीएम ने इसी वर्ष दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कई अहम टिप्स दिए थे.
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक घंटे से भी अधिक समय तक कई रोचक बातें की थीं और परीक्षा को लेकर बच्चों के सवालों के जवाब दिए थे और सफलता के कुछ टिप्स भी दिए. इस कार्यक्रम में उन्होंने देशभर के करीब 10 करोड़ छात्र-अध्यापकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा था.