प्रधानमंत्री की मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात
मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद जगन्नाथ ने 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।
31 मई 2019 को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने श्री मोदी को एक शानदार जनादेश प्राप्त करने तथा उनके पुन: निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ का धन्यवाद किया और सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय तथा स्थायी संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। दोनों नेताओं ने हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा तथा विकास की साझा दृष्टि को हासिल करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।