प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पैरा डोंगी चालन (कैनोइंग) महिला वीएल2 फाइनल में रजत पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के होंगझाउ में एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 फाइनल में रजत पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“प्राची यादव ने एशियाई पैरा खेलों में पहला पदक हासिल करके भारतीय खेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है।
पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 फाइनल में उल्लेखनीय रजत पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई।
उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।”
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन