प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कोरोना काल मे पत्रकारों के समुचित इलाज व सहयोग के लिए सरकार, अधिकारियों एवं मीडिया घरानों से की अपील
यू. पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने इस सम्बंध में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा था पत्र
बरेली। भारतीय प्रेस परिषद ( प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया) ने प्रेस को जारी एक बयान में कोविड – 19 महामारी में ड्यूटी के दौरान देश मे कोविड बीमारी से प्रभावित हो रहे पत्रकारों के प्रति गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए सरकार, अन्य अधिकारियों एवं मीडिया घरानों से कोरोना रोगग्रस्त पत्रकारों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था की मदद कर उन्हें राहत दिलाने की अपील की है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का यह पत्र 30 अप्रैल 2021 को जारी हुआ है।
प्रेस काउंसिल के पत्र में कहा गया है कि रिपोर्टिंग करते समय जो पत्रकार कोविड-19 से रोगग्रस्त हो गए तथा वह जहाँ भी भर्ती हैं, सम्बंधित अधिकारी उनकी चिकित्सा सहायता और आवश्यक सहायता कर उनकी कठिनाइयों को दूर करें।
साथ ही पत्रकारों को यह सलाह दी गयी है कि अपने कर्तव्य का पालन करने के दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी सावधानी भी बरतें।
स्मरण रहे यू. पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के प्रदेश महामंत्री रमेश चन्द जैन ने 29 अप्रैल 2021को पुनः अपने पूर्व में भेजे गए मेल का स्मरण पत्र ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष जस्टिस सी. के. प्रसाद को भेजा था। जिसमे 2021 में भी कोरोना काल मे असमय मौत के मुंह मे जा रहे या प्रभावित हो रहे पत्रकारों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बंध में राहत दिलाने की मांग दोहराई थी।
‘उपजा’ की ओर से भेजे गए मेल में कहा था कि इस समय 2021 के कोरोना काल मे देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारगण उचित चिकित्सा सुविधा के अभाव में काफी संख्या में मौत का शिकार या रोग से प्रभावित हो रहे हैं। पत्रकारों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध संस्था “भारतीय प्रेस परिषद” के शीर्ष मुखिया होने के कारण आपके माध्यम से सभी राज्यो को पत्र भेजा जाए कि कोविड -19 से प्रभावित पत्रकारों को उचित चिकित्सा सुविधा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाए ताकि पत्रकारगण असमय काल का ग्रास नहीं बन सकें। मुझे लगता है ऐसा पत्र सभी राज्यों को भारतीय प्रेस परिषद की ओर से भेजे जाने में कोई हर्ज नही है।
उपजा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कृष्ण, उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल एवं समस्त उपजा परिवार का आपसे विनम्र निवेदन है अप्रैल 2021की कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हो रहे या मर रहे पत्रकारों का जीवन बचाने हेतु ‘भारतीय प्रेस परिषद’ अपने दायित्वों का निर्वहन की पहल करेगी। अब पत्र जारी होने पा उपजा ने आभार जताया है।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !