राष्ट्रपति ने दीपावली की बधाई दी
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर मैं भारत और दुनियाभर में सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
यह त्योहार देशवासियों में आपसी भाईचारा और एकता स्थापित करने का अवसर है। दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है। आइए, हम इस महान पर्व पर वंचित और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए अपनी खुशियों को अधिक से अधिक बांटें।
मैं सभी देशवासियों से यह आग्रह भी करता हूं कि वे प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्प लें।’