राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया रामलला का दर्शन, वैदिक मंत्रों के बीच उतारी आरती.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की चार दिवसीय यूपी यात्रा का आज आखिरी दिन था। आज उन्होंने रामनगरी अयोध्या की यात्रा की। वह लखनऊ से प्रेसीडेंशियल स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। अयोध्या में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत आठ मंचों से किया गया।
यह पहली बार है, जब किसी राष्ट्रपति ने रामलला के दर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने रामायण कान्क्लेव के शुभारंभ और हनुमागढ़ी में दर्शन व पूजन किया। हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। वहां उन्होंने रामलला का दर्शन किया। वैदिक मंत्रों के बीच उन्होंने पत्नी सविता कोविन्द के साथ रामलला की आरती उतारी। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ व दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पूजा-अर्चना करवाया।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !