सर्दी एवम त्योहारी मौसम में ‘कोरोना वॉयरस’ फेलने पर अंकुश की तैयारी!

बरेली। भारत मे इस त्योहारी सीजन में कोरोना वॉयरस की दूसरी लहर को रोकने और कड़ाई से अंकुश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों से ‘जब तक दवाई नही, तब तक ढिलाई नहीं’ का संदेश देकर मास्क एवम दो गज की दूरी का सभी से कड़ाई से कोविड 19 नियम के पालन करने पर जोर दे रहे है।

यह सही है कि भारत अनलॉक 5 तक कोरोना वायरस से अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने में काफी सफल भी रहा। पर सर्दी के इस मौसम में सभी से सावधानी रखने पर जोर दिया जा रहा है और अनलॉक भी 30 नवम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। जहां तक दुनिया का हाल है फ्रांस सहित कई देशों ने अपने यह पुनः लॉकडाउन लगाना शुरू भी कर दिया है। भारत मे जहां कोविड वायरस की दवा पर तीसरे चरण में काम चल रहा है । पर कुछ दवा की गुणवत्ता को लेकर भी उंगली उठनी शुरू हो गई है।आई सी एम आर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव भी कह रहे है कि कई दवा पर अभी मंथन ही चल रहा है। एम्स के डॉक्टर भी कह रहे है कि कुछ दवा को लेकर अभी स्थिति साफ नही है। कोविड की 12 में से 6 दवा बेअसर होने की चर्चा है जबकि लंदन में अगले माह वेक्सीन देने का दावा हो रहा है। अलबत्ता जैसी चर्चा है भारत मे मार्च के बाद कोरोना की वैक्सीन आने की ही संभावना जताई जा रही है। इसके लिए राज्य स्तर पर वेक्सीन के लिए कोल्ड चैन बनाने से लेकर राज्यवार वितरण, टीकाकरण की योजना पर भी केंद्र सरकार की निगरानी में तेजी से कम हो रहा है। जान हापकिंस यूनीवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग सेंटर के अनुसार दुनिया मे अब तक 4.39 करोड़ लोग कोरोना संक्रिमित हुए। जिनमें 11. 66 लाख लोगों की मौत भी हुई। भारत की बात की जाए तो यहां अब तक 81 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। जिनमे से 76 लाख से अधिक स्वस्थ होकर घर पर जा चुके है। 85 दिन बाद कोरोना संक्रिमित मरीजो की संख्या 6 लाख से नीचे हुई है।L भारत में कोरोना मरीजो की रिकवरी रेट 91.15% है। भारत मे अब तक 1.21 लाख लोगो की कोरोना से मौत हुई। 7 महीने बाद मौत की दर 1.50% है। जो अन्य देशों की तुलना में यह मौत की दर भारत में काफी कम है। देश मे कोरोना की अर टी पी सी आर की जांच का शुल्क अब 600 रुपये में होगा। यह अभी तक 1500 मे होता था। जबकि सरकारी अस्पताल में जांच निशुल्क होती है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक लगभग 10 करोड़ 35 लाख कोरोना के टेस्ट किए जा चुके है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सर्दी एवम इस त्यौहार के मौसम में कोरोना की दूसरी लहर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरे प्रदेश में 15 दिन का दीपावली तक विशेष फोकस सेमपिल अभियान शुरू कर दिया है जिसमे रोज 30% आर टी पी सी आर एवम 50% एंटीजन होंगे। धार्मिक स्थल, सौन्दर्य प्रसाधन, व्यूटीपार्लर, मेहंदी लगाने, चूड़ी वाले बाजार, माल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बाजार पर इनका फोकस होगा। मुख्यमंत्री योगी जी के अनुसार कोरोना काल मे भी यू पी की आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार कायम रही। इस दौरान 40 से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले जिसमे 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। करीब 1.35 लाख रोजगार से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है। उधर फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश में दूसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है जो अब पूरे नवंबर 2020 महीने में लागू रहेगा। मैक्रों ने देश के नाम अपने संबोधन में शुक्रवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के नए प्रतिबंधों के बारे में भी देश के लोगों को जानकारी देश को दी। इसमें लोगों को केवल ज़रूरी कामों या स्वास्थ्य कारणों से ही घर छोड़ने की इजाज़त होगी। रेस्टॉरेंट्स और बार जैसे व्यवसाय बंद रहेंगे। स्कूल और फ़ैक्ट्रियां खुली रहेंगी। कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों का फ़्रांस में आंकड़ा अप्रैल के बाद से सबसे उच्च स्तर पर बताया जा रहा है। भारत मे भी अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी है। बिहार के चुनाव में कोविड 19 के नियम की धज्जियां उड़ना भी चिंता का सबब है जिस पर जागरूकता बहुत जरूरी है। अन्यथा अब तक कोरोना से देश में हुआ बचाव का कार्य हवा में भी उड़ने की आशंका है।

 

निर्भय सक्सेना,पत्रकार