बीस केंद्रों पर होगी परीक्षा, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी संपन्न हुई:- जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह।

समस्तीपुर:- बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के मद्देनजर आज जिलाधिकारी के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

जिसमे जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की जिला अंतर्गत कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा होगी प्रथम पाली 9:30 ए एम से 11:45 ए एम तक, द्वितीय पाली 2:00 पीएम से 4:15 पीएम तक होगी। यह परीक्षा दिनांक 08, 09 और 10/12/2018 तक होगी। इस प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के सफल संचालन हेतु निम्न रूप से उड़नदस्ता दंडाधिकारी-02, गस्ती दंडाधिकारी-07, केंद्र प्रेक्षक-58, स्टैटिक दंडाधिकारी-40, एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर नियमित सशस्त्र बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। परीक्षा के अवसर पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है

जिसका दूरभाष संख्या- 06274222099 है। वहीँ परीक्षा अवधि तक के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया गया है, साथ ही आसपास के फोटो मशीन एवं इंटरनेट कैफे को बंद कराया जा रहा है। सभी केंद्रों पर जैमर एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की गई है। किसी अभ्यर्थी द्वारा पर रूप धारण (impersonation) संबंधित प्रयास किए जाने पर कानूनी कार्यवाई के साथ साथ उनके अभ्यर्थित्व को भी रद्द किया जाएगा। पूर्णतः वर्जित:- परीक्षा केंद्रों में पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, स्लाइडरूल, लॉगटेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट पेपर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर वियरेबल, डिवाइस, स्मार्टफोन, घड़ी, जूता, मोज, किसी तरह का आभूषण, ताबीज, आदि खाद्यपेय (ठंडा/गर्म) पदार्थ, गुटखा, खैनी, पान, बीड़ी, सिगरेट, नशीली पदार्थ इत्यादि को प्रतिबंधित किया गया है।

जिसमें दिनांक 07/12/2018 से 10/12/ 2018 तक रेलवे स्टेशन एवं बसस्टेंड पर हेल्पलाइन काउंटर की व्यवस्था की जा रही है। जिस पर परीक्षा केंद्र के लोकेशन की जानकार कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई कठिनाई ना हो सके। जिला प्रशासन चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने हेतु कटिबद्ध है। परीक्षा की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए अभ्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से भी शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन हेतु सहयोग देने की अपील की है।
परीक्षा में ले जाने वाली पुस्तको के संबंध में:- प्रथम इंटर स्तरीय (प्रारंभिक) परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी। प्रत्येक खंड के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी। परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तकें एक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए और एक समान विज्ञान के लिए परीक्षा भवन में ले जा सकते हैं। पुस्तकों में एनसीईआरटी, बीएसईबी, आईसीएसई, एवं अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होगा।
वर्जित:- किसी विषय से संबंधित गाईड, किसी पुस्तक की फोटो कॉपी, अथवा हस्तलिखित नोट परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा भवन में प्रवेश करने के पूर्व परीक्षार्थी अपना नाम एवम अनुक्रमांक अपने पुस्तक पर स्पष्ट रूप से अंकित करेंगे। परीक्षा भवन में पुस्तकों का आदान-प्रदान पूर्णतः वर्जित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: