प्रेमनगर : लुटेरों ने उखाड़ा एटीएम कार में डालकर ले जाने की थी कोशिश, मेन गेट में फंसने से टूटा एटीएम
प्रेमनगर : लुटेरों ने उखाड़ा एटीएम कार में डालकर ले जाने की थी कोशिश, मेन गेट में फंसने से टूटा एटीएम
-कार में डालकर ले जाने की थी कोशिश, मेन गेट में फंसने से टूटा एटीएम
-प्रेमनगर की वारदात, पुलिस को देखकर भागे, भोजीपुरा में छोड़ी कार
बरेली : प्रेमनगर थाना एरिया में सूर्या बैंक्वेट हॉल के पास कार सवार बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार में लोहे का तार बांधकर खींचकर उखाड़ लिया और एटीएम को कार में रखकर ले जाने का प्रयास किया लेकिन मेन गेट में फंसने से एटीएम टूट गया। इसी दौरान वहां से थाने की चीता मोबाइल पुलिस निकली तो कार सवार भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया और वायरलेस पर मेसेज किया तो जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। भाग रहे बदमाश भोजीपुरा के पास पुलिस देखकर कार छोड़कर भाग गए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
हूटर सुनकर अलर्ट हो गए बदमाश
बता दें कि कोरोना काल में भी कहीं चोरी तो कहीं लूट की वारदात हो रही हैं। सूर्या बैंक्वेट हॉल के पास उमेश चंद्र गुप्ता का कॉम्प्लेक्स है। इसी कॉम्प्लेक्स में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा है। रात में करीब ढाई बजे उत्तराखंड नंबर की टाटा सफारी कार में चार बदमाश आए। बदमाशों ने कार और एटीएम में लोहे का तार बांधा और उसे खींचकर उखाड़ दिया। फिर उसे खींचकर मेन गेट तक ले आए लेकिन गेट में फंसने से एटीएम बाहर नहीं निकला और गिरकर टूट गया। इसी बीच गश्त कर रही चीता 7 पर तैनात सिपाही विनीत और राशिद हूटर बजाते हुए निकले। हूटर की आवाज सुनकर लुटेरे कार से नैनीताल रोड पर भाग निकले। चीता ने वायरलेस पर यह सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। खुद को घिरता देख लुटेरे नैनीताल रोड पर भोजीपुरा से पहले अपनी कार को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी कार को कब्जे में ले लिया है।
चोरी की है कार
पुलिस ने जब कार के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला की कार चोरी की है और उसका मुकदमा सुभाषनगर थाने में दर्ज है। इसके बाद पुलिस बदमशों को तलाश करने में जुट गई। पुलिस ने सभी थानों और जिलों को भी अलर्ट कर दिया है और एटीएम चोरी में पहले शामिल रहे बदमाशों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरा का काटा वायर
लुटेरों ने एटीएम में घुसते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का वायर काट दिया ताकि कुछ रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद उन्होंने एटीएम में लगा कैमरा भी खराब कर दिया। वहीं घटना स्थल के सामने ही बैंक का कैमरा लगा है। बताया जा रहा है उसमें वारदात कैद हो गई, लेकिन बैंक मैनेजर छुट्टी पर होने के कारण रात तक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिल सकी थी। अब पुलिस मंडे को बैंक कर्मचारियों के आने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी। इस मामले में कॉम्प्लेक्स मालिक की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कामयाब न होने पर तोड़ देते है एटीएम
प्रेमनगर में चीता पुलिस की गश्त से शहर में होने वाली बड़ी वारदात टल गई, लेकिन इससे पहले भी जिले में एटीएम काटने व उखाड़ने की कई वारदातें हो चुकी हैं। ज्यादातर मामले में बदमाश कामयाब न होने पर एटीएम को या तो तोड़ देते हैं या फिर उखाड़ देते हैं। कई बार एटीएम जलाने के भी मामले सामने आए हैं। एटीएम काटने की वारदातों में पंजाब और बदायूं के गैंग शामिल रहे हैं। पुलिस पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है। लूट के खुलासे के लिए थाने की तीन टीम और एक क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है।
पहले हो चुकी एटीएम लूट की वारदातें
। 14 जून 2020 को इज्जतनगर थाना एरिया के नॉर्थ सिटी में भी एटीएम काटते बदमाश पकड़े गए थे, जिन्होंने यू ट्यूब से एटीएम काटना सीखा था।
। 12 दिसंबर 2019 सिविल लाइंस में चोरों ने एसबीआई का एटीएम काट दिया था, एटीएम तोड़ भी दिया था
। 18 जुलाई 2018 को सीबी गंज में बदमाशों ने एसबीआई का एटीएम तोड़ दिया था, उसने एक बॉक्स निकाल भी दिया था
। कई साल पहले बारादरी में स्टेडियम रोड पर एक एटीएम को काटने का प्रयास किया था, इसमें एटीएम में रखे नोट जल गए थे
। कैंट एरिया में नवंबर 2013 में बीआई बाजार में आईसीआईसीआई के एटीएम से 24 लाख रुपए लूट लिए गए थे
। शाही में बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ लिया था और खाली एटीएम को नदी में फेंककर भाग गया था
। एक गैंग ने सीबीगंज में बैंक के अंदर लॉकर, किला में बॉब के अंदर एटीएम, बिथरी में बैंक का लॉकर काटने का प्रयास किया था
। इसके अलावा बदायूं रोड पर एसबीआई, विकास भवन रोड पर एक्सिस बैंक का भी एटीएम, फरीदपुर में भी एटीएम काटने के प्रयास किए जा चुके हैं।
एटीएम को लूटने का प्रयास हुआ था, लेकिन बदमाश अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस को उनकी कार मिल गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।