प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को तालिबानी सजा
वीडियो में एक साथ खड़े तीन लड़के और उन लड़को में से एक की पिटाई करते कुछ लोग , ये तालिबानी वीडियो है फरीदपुर की जहाँ एक आमिर नाम का एक लड़का अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया हुआ था तभी कुछ लोगो ने उसे लड़की के साथ देख लिया और फिर उसकी और उसके साथ आये दोनों दोसतो की बेरहमी से पिटाई की | आमिर की पिटाई के वक्त पीटने वालो ने मोबाइल से उसका वीडियो भी बना लिया | युवक को नंगा करके डंडे से बेरहमी से पीटने के बाद उसका वीडियो वायरल कर दिया गया | पीटने वालो ने आमिर और उसके दोनों दोस्तों को फरीदपुर थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया | वही पुलिस ने भी बिना कार्यवाही के लड़को को थाने से ही छोड़ दिया | वही मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इंस्पेक्टर फरीदपुर की फटकार लगते हुए दोनों और से मुकदमा लिख कर आरोपिओ की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है | उनका कहना है की जिस युवक की पिटाई हुई है उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जिस लोगो ने उसे पीटकर वीडियो वायरल किया है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी |