प्रेम विवाह के खिलाफ भाई ने बहिन को गोली से उड़ाया।
- बरेली के थाना क्योलड़िया के गांव में प्रेम विवाह के खिलाफ भाई ने बहिन को गोली से उड़ाया।
- क्योलड़िया के ग्राम करुआ साहबगंज की नरगिस उर्फ मोहिनी का पड़ोसी राम किशोर बरेठा से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर विगत 9 अप्रेल 2018 को कोर्ट मैरिज कर ली और कुछ दिनों बाद ही दोनों पति पत्नी गांव में ही आकर रहने लगे ! इसी से छुन्द नरगिस के भाई गुलशेर ने आज दोनो को मारने के इरादे से हमला कर फायर झोंक दिया ! इसमे नरगिस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राम किशोर घायल हो गया।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट