गर्भवती ने फांसी लगाते ही दिया बच्चे को जन्म, गर्भनाल से लटका रहा
मध्यप्रदेश के कटनी में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गर्भवती महिला ने फांसी लगा ली. फांसी पर लटके हुए ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात गर्भनाल से लटका रहा. हालत नाजुक होने के कारण बच्चे को शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
यह घटना कटनी के खिरहनी की है. हालांकि, महिला के फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पुलिस और एक सौ आठ एम्बुलेंस को गुरुवार की सुबह सुचना मिली कि दुर्गा चौकखिरहनी निवासी संतोष सिंह की पत्नी लक्ष्मी बाई फांसी पर लटकी हुई है.
लक्ष्मी बाई फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और उसके पेट में पल रहा बच्चा पेट से निकलकर मां के नाल में फंदे की तरह लटका हुआ तड़प रहा था. सूचना मिलते ही तत्काल 108 एंबुलेंस कर्मचारी एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान एनकेजे पुलिस भी पहुंच चुकी थी.
एंबुलेंस चिकित्सक डॉ. माखन सिंह और सहयोगी ने तत्परता दिखाई. देर न करते हुए बच्चे को फांसी के फंदे पर लटकी मां के नाल से अलग किया और एंबुलेंस में लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया.
इस बारे में डॉ. माखन सिंह ने बताया कि जब हम घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि बच्चे की डिलेवरी हो चुकी थी. महिला फांसी पर लटकी हुई थी. हमने नाल काटकर बच्चे को अलग किया. बच्चे की कंडीशन अच्छी नहीं थी. उसे तत्काल हॉस्पिटल लाया गया. अभी बच्चे की हालत पहले सेअच्छी है. उसे एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट कराया है इलाज चल रहा है.
वहीं, कटनी के सीएसपी एम पी प्रजापति ने बताया कि यह मामला चौंकाने वाला है. महिला ने आत्महत्या क्योंकि की इसकी जांच की जा रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है.
महिला के पति संतोष सिंह ने बताया कि सुबह पौने 7 बजे सोकर उठा. उसने देखा कि पत्नी लक्ष्मी बाई की कोई आहट नहीं मिल रही और बच्चे भी सो रहे हैं. उसने कमरे से बाहर निकलकर देखा और आवाज लगाई. इसके बाद देखा कि एक कमरे का दरवाजा बंद है. उसने अवाज लगाई फिर भी लक्ष्मीने नहीं सुना. मवेशियों की बाड़े में जाकर उसने देखा तो वह स्तब्ध रह गया. लक्ष्मी बाई फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और उसके पेट में पल रहा बच्चा पेट से निकलकर मां के नाल में फंदे की तरह लटका हुआ तड़प रहा था. उसने पार्षद और पास पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी.