मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण का हुआ प्री ट्रायल
बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में लगने वाली 11 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अदालत में प्री ट्रायल का आयोजन किया गया।
जिला जज (एम.ए.सी.टी.) मयंक चौहान की अध्यक्षता में आगामी लोक अदालत के संबंध में प्री ट्रायल में अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण के दिशा निर्देश दिए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि प्री ट्रायल में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत इस्तेखार अहमद ने सभी अधिवक्ताओं को आगामी लोक अदालत को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए और अधिवक्ताओं से मुकदमों की जानकारी भी ली।
प्री ट्रायल में अधिवक्ता पी.के. अग्रवाल मासूम, अमित सक्सेना, पुनीत अग्रवाल, चरणजीत सिंह, सुनील मिश्रा, मोहम्मद शमीम खाँ, विशाल पाहूजा, संजय, प्रदीप कुमार, अमित कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, आर.एम. सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।