राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम की तैयारी करते लखनऊ में रिहर्सल परेड मार्च करते PRD जवान

आज दिनांक 24/1/2021 को 14 जनपदों एवं 3 मंडलों व आगरा जोन के पी आर डी जवान राजधानी लखनऊ में रिहर्सल पुलिस परेड का आयोजन चार बाग रेलवे ‌स्टेशन से पुलिस परेड रिहर्सल परेड मार्च करते उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय मार्ग से होकर गुजरता हुआ पुलिस लाईन लखनऊ में परेड रिहर्सल परेड मार्च किया

हमारे साथ पुलिस परेड में पी आर डी जवानों का नेतृत्व करते हमारे आदर्श एवं आदरणीय सम्माननीय सर जी श्री अजातशत्रु साही जी आल परेड में कमांडिंग अधिकारी जिला कमाण्डेण्ट जनपद गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर बागपत श्री‌ रिषि कुमार जी ने जवानों का कमाण्डिंग नेतृत्व किया

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !