Prayagraj : मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती की पावन त्रिवेणी से मेरी कामना है कि उत्तर प्रदेश को समृद्धि की मार्ग पर सदैव अग्रसर करें, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना
प्रयागराज 22 जनवरी 2025, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना आज ‘तीर्थराज’ प्रयागराज में ‘महाकुम्भ’ के पावन अवसर पर मा० मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी व समस्त मंत्री परिषद के साथियों के साथ पावन संगम में स्नान एवं पवित्र त्रिवेणी की विधिवत पूजन एवं आरती करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती की पावन त्रिवेणी से मेरी कामना है कि उत्तर प्रदेश को समृद्धि की मार्ग पर सदैव अग्रसर करें।
जन-जन का जीवन सुखमय बने। पूरे विश्व का कल्याण हो।
हर हर गंगे..
पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें…
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़