Prayagraj : पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए संगम क्षेत्र, प्रयागराज में राज्य स्तरीय नेचर और बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ किया।
प्रयागराज 17 फरवरी 2025, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए संगम क्षेत्र, प्रयागराज में राज्य स्तरीय नेचर और बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ किया।
इस दौरान भारतीय पक्षी स्किमर को पैर में ट्रैकर लगाकर उड़ाया। इसके माध्यम से स्किमर पक्षी की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, भारतीय स्किमर नदियों के स्वास्थ्य का संकेत देने वाला पक्षी माना जाता है।
इस अवसर पर संगम ऑफ कंजर्वेशन एंड फेथ, कॉफी टेबल बुक और उत्तर प्रदेश के पक्षी समेत चार पुस्तकों का विमोचन किया।
साथ ही इस मौके पर हुई फोटोग्राफी, पेंटिंग, नारा लेखन, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़