कांग्रेस पार्टी द्वारा नवाबगंज विधानसभा में प्रतिज्ञा चौपाल का आयोजन किया गया ।
बरेली आज कोविड-19 और निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आहवान पर आज नवाबगंज विधानसभा में प्रतिज्ञा चौपाल का आयोजन किया गया ।
जिसका आयोजन नवाबगंज विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती ऊषा गंगवार ने किया ।
चौपाल में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों और क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने जो सबसे पहली प्रतिज्ञा ली महिलाओं को राजनीति में आगे लाने की और उन्होंने एक नारा दिया लड़की हूं लड़ सकती हूं की धमक आज पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रही है उन्होंने अपनी सबसे पहली प्रतिज्ञा महिलाओं को 40% आरक्षण देने की पूरी कर दी और सत्ता आने पर आगे की जो प्रतिज्ञाएं हैं वह सब पूरी होगी जिसमें महिलाओं के लिए बहुत कुछ है किसानों के लिए है युवाओं के लिए है बेरोजगारों के लिए है बच्चियों के लिए अब हम सब का सिर्फ एक ही मकसद है कि अपने अपने क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपने बूथो से जिता कर भेजें ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की प्रतिज्ञा चौपाले लगाने का मकसद लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराना है कांग्रेस पार्टी ने और श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने जो घोषणाएं की है उनको बताना है आज युवाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया जिसमें युवाओं को 20 लाख नौकरियां देने और साथ ही महिलाओं को 8 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने कहा कि आज हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री जी का जो विजन था वह फेल हो चुका है युवाओं को आज एक नए विज़न की जरूरत है जो कांग्रेस पार्टी उनको देगी ।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि आज जरूरत सबसे ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार की है लघु उद्योग बंद हो गए हैं यह सब भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के कारण हुआ है करोना काल में सैकड़ों लोगों की जाने चली गई उनको उचित स्वास्थ्य सेवाएं तक नहीं मिल पाई लोगों के अंदर आक्रोश है ।
कार्यक्रम की आयोजक नवाबगंज विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी उषा गंगवार ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा की लड़की हूं लड़ सकती हूं से प्रभावित होकर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी की प्रतिज्ञाओ से प्रभावित होकर मैंने यह निश्चय किया की महिलाओं के अत्याचार के खिलाफ मैं भी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के साथ मिलकर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ूंगी ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष ताराचंद चौधरी, धर्मेंद्र गंगवार पिंटू, विजय मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष दत्त राम गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद मंसूरी, डॉक्टर नवाब हुसैन ,अरशद अली ,शफी अहमद, मुख्तार अंसारी , असलम अंसारी नाजिम अंसारी सभासद जुबैदा बेगम ,नबी हसन एडवोकेट, छाया रस्तोगी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !