प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मिल बनाते समय आग लगने से हड़कम्प , 6 झुलसे !
बरेली के सीबीगंज स्थित तिलियापुर में प्राथमिक विद्यालय में आज मिड डे मिल बनाते समय अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया।
आग लगने से प्रधानाचार्य, शिक्षा मित्र और तीन बच्चे सहित 6 झुलस गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। यही प्राथमिक विद्यालय है जिसमे आज मिड डे मिल बनाते समय आग लगने से हड़कम्प मच गया। दरअसल जिस वक्त स्कूल की रसोईघर में मिड डे मिल बन रहा था उस दौरान सिलेंडर लिकीज होने से आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। किसी तरह प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र ने आग को बुझाया और सभी बच्चो को स्कूल से बाहर निकाला। लेकिन उस दौरान तीन बच्चे भोली , माहिरा , मुस्कान , प्रधानाचार्य नरगिस परवीन , शिक्षा मित्र राजीव रसुईया कमलेश सहित 6 झुलस गए। बाइट- नरगिस, प्रधानाचार्य वही आग लगने की सूचना पर डीएम वीरेंद्र सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट और बीएसए को स्कूल का निरीक्षण करने और घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल भेजा। बाइट- वीरेंद्र सिंह, डीएम